Joharlive Team
धनबाद। जिले के बोर्रागढ़ आउट पोस्ट क्षेत्र में एक कोचिंग सेंटर संचालक ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि सूचना के आधार पर ऊपर सेंटर निवासी एक युवक का शव उसके घर से बरामद किया गया है। युवक की पहचान 28 वर्षीय मुकेश के रूप में की गयी है, जो एक कोचिंग सेंटर का संचालक था। युवक ने सोमवार की रात गले में फंदा लगाकर आत्महत्या की है।
सूत्रों ने बताया कि इस सिलसिले में संबंधित थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। मामले की जांच की जा रही है।