रांची: रांची-पटना रूट पर चलने वाली वन्दे भारत एक्सप्रेस पर गुरुवार को पथराव किया गया है. जिससे कि ट्रेन नम्बर 22350 के कोच E-1 के शीशे टूट गए. अज्ञात लोगों द्वारा फेंके गए पत्थर ट्रेन की सुरक्षा पर कई सवाल खड़े कर रहे है. झारखंड के हजारीबाग के ग्रामीण क्षेत्र जब ट्रेन धीमी गति से गुजर रही थी उसी वक्त अज्ञात लोगों ने पथराव किया है. पथराव से ट्रेन के सीट नंबर 5 और 6 के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए, जिससे यात्रियों के बीच में डर का माहौल है. इस घटना के बाद रेलवे पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. बता दें कि वन्दे भारत एक्सप्रेस देश की अत्याधुनिक और हाई स्पीड ट्रेनों में से एक मानी जाती है. अब इस घटना के बाद ट्रेन की सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं. रेलवे प्रशासन ने घटना पुष्टि की है. साथ ही कहा कि आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी और जल्द ही मामले की जांच करते हुए दोषियों का सजा दी जाएगी. जिससे कि इस तरह के पथराव की घटना दोबारा न हो.