बोकारो: बेरमो को जिला बनाने की मांग को लेकर चल रहा अनिश्चितकालीन धरना 29 फरवरी को समाप्त हो गया. धरना के 86वां दिन बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी शैलेश कुमार ने धरना पर बैठे बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक संतोष नायक को जूस पिलाकर एवं माला पहना कर धरना से उठाया. इस अवसर पर धरना स्थल उपस्थित अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि जिला बनाने से संबंधित मांग उचित फोरम में रखा जाएगा और कार्रवाई की जाएगी.
धरना से उठे संतोष कुमार नायक भावुक हुए. नायक ने कहा कि जब तक बेरमो को जिला नहीं बनाया जाता है तब चैन से नहीं रहूंगा और ना ही चैन का नींद लूंगा. 86 दिन लगातार धरना पर बैठने के बाद आगे की संघर्ष करने का नई उर्जा मिली है. जिला बनाने की मांग पर पूरे इलाके के लोगों का सहयोग मिला. पंचायत के जन प्रतिनिधियों ने विशेष समर्थन दिया. उनके स्नेह और मदद के कारण धरना चलता रहा. सरकार की ओर से आश्वासन मिला है इसलिए धरना स्थगित किया है, लेकिन यह संघर्ष जारी रहेगा. समिति के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा एवं सचिव वकील प्रसाद महतो सहित सभी अधिवक्ता ने इस धरना में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और धरना का समर्थन किया. वहीं वकील प्रसाद महतो ने कहा अभी धरना को स्थगित किया गया यदि आश्वासन के बाद भी सरकार जिला नहीं बनाती है तो फिर से सरकार के विरुद्ध आंदोलन किया जाएगा.