नई दिल्ली : दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी के दामों में 2.50 रुपये कटौती की गई है. दिल्ली के अलावा नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम में सीएनजी के दाम कम हो गए हैं. नई कीमतें सात मार्च को सुबह छह बजे से लागू हो गई है.
The retail consumer price of CNG is being reduced by Rs 2.50 per kg across all geographical areas of IGL from 6 am on Thursday, March 7, 2024. The revised selling price of CNG in Delhi shall be Rs 74.09 per kg, while it shall be Rs 78.70 per kg in Noida, Greater Noida and…
— ANI (@ANI) March 6, 2024
आईजीएल ने जानकारी देते हुए बताया कि सात मार्च गुरुवार सुबह 6 बजे से सीएनजी की कीमत 2.50 रुपये प्रति किलोग्राम कम हो जाएगी. दिल्ली में सीएनजी की कीमत 74.09 रुपये प्रति किलोग्राम हो जाएगी. वहीं नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद जीए में 78.70 रुपये प्रति किलोग्राम हो जाएगी.
दिल्ली एनसीआर में नई लिस्ट
दिल्ली में नई कीमत 74.09 रुपये प्रति किलो
नोएडा में 78.70 रुपये प्रति किलो
ग्रेटर नोएडा में 78.70 रुपये प्रति किलो
गाजियाबाद में 78.70 रुपये प्रति किलो
गुरुग्राम में 82.12 रुपये प्रति किलो
मुंबई में भी सीएनजी के दाम में कटौती
बीते दिन मुंबई और आसपास के शहरों में स्थानीय सरकारी कंपनी महानगर गैस लिमिटेड ने कीमतों में 2.5 रुपये की कटौती की थी. कंपनी द्वारा की गई कटौती लागू हो चुकी है और शहर में कम दरों पर लोग सीएनजी ले पा रहे हैं. कटौती के बाद मुंबई में एक किलो सीएनजी के दाम 73.50 रुपये हो गए थे. इससे पहले शहर में एक किलो सीएनजी के लिए लोगों को 76 रुपये चुकाना पड़ता था.
इसे भी पढ़ें: स्पैनिश महिला के साथ गैंगरेप : हाई कोर्ट ने राज्य सरकार से मांगी रिपोर्ट, पूछा विदेशी पर्यटकों की सिक्योरिटी के क्या है इंतजाम