कर्नाटक : देश में कांग्रेस नेताओं के बयान से स्थितियां असहज होती दिख रही हैं. कर्नाटक के एमएलसी बीके हरिप्रसाद के बाद अब राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के बेटे यतीन्द्र सिद्धारमैया ने एंटी हिन्दुत्व टिप्पणी कर विवाद बढ़ा दिया है. अब पूर्व विधायक यतीन्द्र ने कहा है कि अगर भारत “हिंदू राष्ट्र” बन गया, तो यह तानाशाही द्वारा शासित अफगानिस्तान और पाकिस्तान जैसा बन जाएगा. उन्होंने कहा कि धर्म के नाम पर तानाशाही के कारण दोनों देश दिवालिया हो गए हैं.
यतीन्द्र ने कहा, धर्म के नाम पर तानाशाही ने पाकिस्तान और अफगानिस्तान को दिवालिया बना दिया है. भाजपा के सहयोगी संगठन भारत को एक हिंदू देश बनाने जा रहे हैं. अगर इसकी इजाजत दे दी गई तो हमारा देश भी पाकिस्तान और अफगानिस्तान बन जाएगा.” कांग्रेस नेता ने भारत को ‘हिंदू राष्ट्र’ बनाने के प्रयास के लिए आरएसएस और भाजपा को दोषी ठहराया और लोगों से धर्म को राजनीतिक मुद्दा बनाने वाली पार्टियों से सावधान रहने को कहा. उन्होंने कहा कि अगर देश धर्मनिरपेक्षता को छोड़कर धर्म के पीछे चला जाएगा, तो इसका विकास नहीं होगा. आज, धर्मनिरपेक्ष दर्शन को खतरा है… हमें धर्म का राजनीतिकरण करने वाली पार्टियों से सावधान रहना चाहिए…”