रांची: सीसीएल मुख्यालय में सेवानिवृत्त कर्मियों को विदाई दी गई. सीएमडी डॉ बी वीरा रेड्डी ने कहा कि कर्मियों से कहा कि आप सभी के योगदान के फलस्वरूप कंपनी सफलता के मार्ग पर अग्रसर है. निश्चित रूप से आपके अनुभव की कमी हमें मह्सूस होगी. आप सब की मेहनत और सार्थक प्रयास से कंपनी नई ऊंचाई छू रही है. इस दौरान विभिन्न विभागों से सेवानिवृत्त हो रहे 9 कर्मियों राजेंद्र सिंह महाप्रबंधक वित्त, स्वयं प्रकाश मुख्य प्रबंधक कार्मिक, डॉ कृष्ण कांत दास मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ संजय कुमार केडिया मुख्य चिकित्सा अधिकारी गांधीनगर, विजय कुमार मुख्य प्रबंधक कार्मिक, अमरेश भटनागर मुख्य प्रबंधक उत्खनन, विजय कुमार सिंह, सहायक प्रबंधक सचिवालय, अजित कुमार किंडो ओएस ए1 तथा बिमल उरांव ओटी सहायक को आज सीसीएल परिवार ने सम्मानित किया. सीसीएल सीएमडी डॉ बी वीरा रेड्डी निदेशक तकनिकी (सं), राम बाबू प्रसाद निदेशक कार्मिक, हर्ष नाथ मिश्र तथा निदेशक वित्त पवन कुमार मिश्रा उपस्थित थे. साथ ही बताया गया कि नवंबर माह में मुख्यालय सहित पूरे सीसीएल से 113 कर्मी सेवानिवृत्त हुए.
शार्ट फिल्म दिखाई गई
इस अवसर पर सेवानिवृत्त कर्मियों के कार्यानुभवों पर एक शॉर्ट फिल्म प्रदर्शित किया गया. जिसमें कर्मियों ने अपने संपूर्ण सेवाकाल के यादगार लम्हों को साझा किया. सेवानिवृत्त कर्मियों ने कंपनी के प्रति शुभेच्छा प्रकट करते हुए कहा कि कंपनी हमारे पूरे सेवा काल में जीवन का एक अभिन्न अंग रही है. उन्होंने सभी को धन्यवाद देते हुए कंपनी के उत्तरोत्तर विकास की कामना की.
ये भी पढ़ें: स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज, कई घायल