बोकारो: सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक (सीएमडी) निलेन्दु कुमार सिंह ने शनिवार 29 जून को जिले के बेरमो कोयलांचल स्थित बीएंडके एरिया का निरीक्षण किया. इस दौरान सीएमडी ने एकेकेओसीपी, कारो ओपन माइंस व एरिया के साइडिंग का निरीक्षण किया. साथ ही सीएमडी ने कोयला उत्पादन में आ रही बाधाओं को दूर कर कोयला उत्पादन व डिस्पैच बढ़ाने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान सीएमडी सिंह ने एरिया के महाप्रबंधक के रामकृष्ण व उपस्थित अन्य पदाधिकारियों से वस्तुस्थिति की जानकारी ली.

इस अवसर पर सीएमडी ने कारो प्वाइंट पर संबंधित पदाधिकारियों से मिलकर उत्पादन, उत्पादकता व डिस्पैच की जानकारी ली तथा खदान विस्तार में आ रही समस्याओं से भी अवगत हुए. इधर, बीकेबी ट्रांसपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड आउटसोर्सिंग कोल फेस पर पहुंच कर परियोजना के पदाधिकारियों व कंपनी कर्मचारियों से वार्ता की. जिसके बाद उन्होंने कोयला उत्पादन की धीमी गति पर नाराजगी जताते हुए उत्पादन बढ़ाने का निर्देश दिया. सीएमडी सिंह ने हर हाल में वार्षिक लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया.

इसके बाद उन्होंने परियोजना के खदानों का दृष्टिकोण से निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. सीएमडी निलेन्दु कुमार सिंह ने कहा कि मैं बहुत सौभाग्यशाली हूं कि मुझे पुनः कोल इंडिया के सीसीएल परिवार में आने का अवसर मिला है. सीसीएल में 14 एरिया हैं और इस वित्तीय वर्ष में 100 मिलियन टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है. सीसीएल ने जिस तरह से तैयारी की है, मुझे आशा ही नहीं बल्कि विश्वास है कि 100 मिलियन टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य प्राप्त होगा.

विस्थापन नीति की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इसमें चार महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखा गया है, लंबित मामलों का कंपनी नियमानुसार शीघ्र निपटारा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि देश की ऊर्जा जरूरतों को देखते हुए अधिक उत्पादन करने के लिए सीसीएल के सभी एरिया में निरंतर प्रयास किया जा रहा है. इस पूजा में बीएंडके महाप्रबंधक के रामकृष्ण और कारो पीओ एस के झा ने भी सामूहिक रूप से पूजा की. इस अवसर पर जीएम के रामकृष्ण, पीओ के एस गायवाल, एसओ के झा और वी एन पांडेय, एसओ ईएंडएम जी मोहंती, एरिया सेफ्टी ऑफिसर सतेन्द्र प्रसाद, यूनियन नेता और ग्रामीण भी उपस्थित थे.

Share.
Exit mobile version