रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल होने लातेहार जायेंगे. मुख्यमंत्री का यह कार्यक्रम लातेहार सदर प्रखंड के कुंदरी गांव में होना है. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री आम लोगों को संबोधित भी करेंगे. इस दौरान सीएम लगभग 400 करोड़ रुपए की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे. वहीं,आम लोगों के बीच सीएम परिसंपत्तियों का भी वितरण करेंगे. कार्यक्रम को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. प्रशासनिक स्तर पर भी तैयारी हो गई है.
लातेहार डीसी हिमांशु मोहन ने कहा कि मुख्यमंत्री का आगमन लातेहार के कुंदरी गांव में होने जा रहा है. मुख्यमंत्री के द्वारा लोगों के बीच परिसंपत्तियों का भी वितरण किया जाना है. कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी होगा. ग्रामीणों के बीच वन पट्टा भी वितरित किया जाएगा. डीसी ने आम लोगों से अपील की है कि इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित होकर योजनाओं का लाभ उठाएं. कार्यक्रम में ग्रामीणों की समस्याओं का ऑन स्पॉट समाधान करने की व्यवस्था की गई है.