रांची : राज्य के 1500 स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षकों को 12 जुलाई को सीएम हेमंत सोरेन नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. राजधानी के धुर्वा स्थित प्रभात तारा मैदान में दोपहर 12.30 बजे से नियुक्ति पत्र वितरण समारोह आयोजित होगा. कार्यक्रम के मुख्य सीएम हेमंत सोरेन होंगे. नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में मंत्री रामेश्वर उरांव, सत्यानंद भोक्ता, बैद्यनाथ राम विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे.