गिरिडीह: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का 9 सितंबर को गिरिडीह जिले के ताराटाड़ गांडेय में प्रस्तावित दौरे को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज कर दी गई है. झारखंड सरकार द्वारा गिरिडीह और धनबाद जिलों के लिए ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम के सफल आयोजन की तैयारियों को लेकर गिरिडीह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा और पुलिस कप्तान डॉ. बिमल कुमार ने आज संयुक्त रूप से फुटबॉल मैदान ताराटाड़ का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने विधि व्यवस्था, सुरक्षा, यातायात व्यवस्था और अन्य आवश्यक व्यवस्था की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए.

अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल की सफाई, स्टेज निर्माण, हेलीपैड की व्यवस्था, वाहनों के आवागमन और पार्किंग की स्थिति पर बिंदुवार चर्चा की. उन्होंने संबंधित विभागों को सुनिश्चित करने के लिए कहा कि वे अपनी तैयारियों को पहले से पूरा कर लें. आपसी समन्वय को मजबूत करते हुए कार्यों को तेज गति से पूरा करें. जिससे कि कार्यक्रम के दौरान कोई कमी न रह जाए. उपायुक्त ने कहा, “हम सभी विभागों से अपेक्षा करते हैं कि वे कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने के लिए जरूरी कदम उठाएं. इससे न केवल प्रशासनिक व्यवस्था की चाक-चौबंद होगी, बल्कि लोगों को भी एक व्यवस्थित और सुविधाजनक अनुभव मिलेगा.

 

 

Share.
Exit mobile version