रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव से पूर्व, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को झारखंड की राजधानी रांची का दौरा किया. रांची हवाई अड्डे पर कांग्रेस नेताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. इसके बाद वे होटल रेडिशन ब्लू पहुंचे. जहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उनका स्वागत किया. इसके बाद राहुल गांधी ने होटल में पार्टी के नेताओं और इंडिया के घटक दलों के नेताओं के साथ संवाद किया. कई अहम मुद्दों पर चर्चा भी की गई. इसके बाद वह शौर्य सभागार पहुंचे और संविधान सम्मेलन में भाग लिया. जिसमें सिविल सोसाइटी और विभिन्न संगठनों के 500 से अधिक प्रतिनिधि शामिल हुए. इस सम्मेलन का उद्देश्य संविधान की मूल धाराओं और उनके महत्व पर चर्चा करना है. बता दें कि राहुल गांधी के रांची दौरे को लेकर दिल्ली और झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की टीम इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रही थी.

Share.
Exit mobile version