रांचीः मुख्यमंत्री सोरेन समीक्षा बैठक कर रहे हैं. प्रोजेक्ट भवन में चल रही इस बैठक में सभी डीसी और विभिन्न विभागों के सचिव मौजूद हैं. इस बैठक में विकास योजनाओं की समीक्षा हो रही है.
मुख्य सचिव सभी डीसी से जिलों में चल रहे योजनाओं की जानकारी ले रहे हैं. विभागीय योजनाओं में आ रही परेशानी और लंबित योजनाओं पर भी इस बैठक में चर्चा हो रही है.
बता दें कि राज्य में चल रहे मौजूदा सियासी उथल-पुथल के बीच सीएम हेमंत सोरेन लगातार जनकल्याणकारी फैसले ले रहे हैं. जिससे लोगों में खुशाी का माहौल है. राज्य में ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने की बात हो या फिर 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति की.
सभी को हेमंत कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. वहीं झारखंड में कार्यरत आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं के मानदेय में भी बढ़ोतरी की गई है. जबकि झारखंड में कार्यरत पुलिसकर्मियों के हित में भी सरकार ने फैसला लिया है.