गढ़वा: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने JMM मिलन समारोह में पूर्ववर्ती भाजपा सरकार पर करारा प्रहार किया. मुख्यमंत्री ने झामुमो मिलन समारोह गढ़वा में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार 20 वर्षों से झारखंड को नोच रही थी. इस बार हमारी सरकार नहीं बनती हो भाजपा नोच-नोच कर झारखंड को समाप्त कर देती.
गढ़वा में JMM मिलन समारोह में कई नेता भी झामुमो में शामिल हुए. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने माला पहनाकर इनका स्वागत किया. हेमंत सोरेन ने कहा कि झामुमो में विश्वास कर लोग पार्टी में शामिल हुए हैं. झामुमो झारखंड की माटी की पार्टी है. यह एक मात्र पार्टी है जो झारखंड और यहां के लोगों के विकास के लिए समर्पित है. वहीं स्थानीय विधायक सह मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने कहा कि अनुशासन झामुमो की पहचान है.
ये झामुमो में शामिल हुए
झामुमो में शामिल होने वालों में भवनाथपुर के पूर्व विधायक अनन्त प्रताप देव, गढ़वा नगर परिषद अध्यक्ष पिंकी केशरी, उनके प्रतिनिधि संतोष केशरी, भाजपा नेता अजय उपाध्याय, ब्रह्मऋषि समाज के अध्यक्ष पूरन तिवारी, बसपा नेता ताहिर अंसारी, सोगरा बीबी, राजद के अरविंद कुमार सिंह,माटी कला बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष अविनाश देव ,रोटी बैंक पलामू के संचालक दीपक तिवारी सहित 100 से ज्यादा लोग शामिल हुए.
जाम के हालात बने
गढ़वा जिला मुख्यालय अस्त-व्यस्त रहा. पुलिस ने कार्यक्रम के दो घंटे पूर्व से ही गढ़वा के मेन रोड पर एंट्री बंद कर दिया था. इस कारण शहर में अफरातफरी की स्थिति बनी रही. शहर में कई जगहों पर जाम की स्थिति बनी. लोगों को मरीजों को सदर अस्पताल पहुंचाने में भी दिक्कत हुई. पुलिस लोगों को रास्ता बदलकर जाने के लिए बाध्य कर रही थी. लेकिन पुलिस जिन रास्तों पर लोगों को भेजा, वहां यातायात नियंत्रण की व्यवस्था ठीक नहीं थी. इससे वहां जाम लग गया.