रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शुक्रवार को जन्माष्टमी पर पथ निर्माण विभाग की तीन बड़ी परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. 665.69 करोड़ की लागत से राजधानी के सिरोमटोली फ्लाईओवर, ओरमांझी से नामकुम फोरलेन सड़क और अरगोड़ा से कटहल मोड़ तक सड़क चौड़ीकरण योजना की शुरुआत करेंगे.
जन्माष्टमी पर सिरमटोली में दोपहर 1 बजे से आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 665.69 करोड़ की तीन परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. पथ निर्माण विभाग की जिन परियोजनाओं का शिलान्यास होगा, उसमें सिरोमटोली फ्लाईओवर, ओरमांझी से नामकुम फोरलेन सड़क और अरगोड़ा से कटहल मोड़ तक सड़क चौड़ीकरण योजना शामिल है.
इस कार्यक्रम मेंं ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता, सांसद संजय सेठ, मेयर आशा लकड़ा, विधायक सीपी सिंह, नवीन जायसवाल, समरी लाल को आमंत्रित किया गया है.
पथ निर्माण विभाग की तीनों परियोजनाओं पर 665.69 करोड़ खर्च होगा. सिरोमटोली चौक के नजदीक पटेल चौक और राजेंद्र चौक होते हुए मेकॉन गोलंबर तक फोरलेन फ्लाईओवर का निर्माण कार्य किया जाएगा, जिसकी लंबाई 2.34 किलोमीटर होगी. इस परियोजना पर 339.69 करोड़ खर्च होंगे. इस काम को पूरा करने का जिम्मा एलएंडटी को दिया गया है.