कोडरमा : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित बाघीटांड़ स्टेडियम में खतियानी जोहार यात्रा (Khatiani Johar Yatra) के दूसरे चरण को शुरू करते हुए कहा कि सरकार ने स्थानीय युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए 1932 को खतियानी आधार माना है, ताकि स्थानीय युवाओं को भरपूर लाभ मिल सके. उन्होंने कहा कि यह झारखंडी और मूलवासियों के अधिकार की यात्रा है.
झारखंड में जो खतियानी है, वही झारखंडी
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने कहा कि झारखंड (Jharkhand) में जो खतियानी है वही झारखंडी है. हर राज्य की अपनी पहचान रही है और झारखंड की अब अपनी पहचान बनेगी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने ढिबरा पॉलिसी बनायी है जिसका लाभ स्थानीय लोगों, जंगल में रहने वाले गरीब मजदूर तबके के लोगों को मिलेगा. पहले किसी ने इसपर नहीं सोचा लेकिन यह सरकार झारखंड के युवाओं के लिए सोचती है. बेरोजगारी दूर करने के लिए सोचती है और जो कहती है उसे पूरा करती है. मुख्यमंत्री ने कहा कि ढिबरा पॉलिसी जल्द लागू की जाएगी, जिसका लाभ यहां के लोगों को मिलेगा.
झारखंड में जाली प्रमाण पत्रों पर बाहरी लोग काम कर रहे
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने उपस्थित जनसमुदाय का आभार व्यक्त किया. साथ ही कहा कि झारखंड के मूलवासियों की जगह जाली प्रमाण पत्रों पर बाहरी लोग काम कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि हमारी सरकार ने पुरानी पेंशन योजना को लागू किया है, जिसका लाभ सभी सरकारी कर्मियों को मिलेगा. सोरेन ने कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार ने 11 लाख लोगों का नाम राशन कार्ड से हटाया जबकि हमारी सरकार ने 20 लाख लोगों का राशन कार्ड में नाम जोड़ा है.
इनकी रही मौजूदगी
मंच पर मंत्री सत्यानंद भोक्ता, बरही विधायक उमाशंकर अकेला, कांग्रेस नेता शहजादा अनवर, झामुमो नेता जयप्रकाश वर्मा, पवन माइकल कुजूर, रविन्द्र शांडिल्य, संजय साजन, श्यामकिशोर सिंह, गोपाल यादव समेत गठबंधन के अन्य कई नेता मौजूद थे. कार्यक्रम की समाप्ति के बाद शाम 5.30 बजे मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से गिरिडीह के लिए प्रस्थान कर गए.
प्रोजेक्ट स्कूल भी गए मुख्यमंत्री
हैलीकॉप्टर से दिन के दो बजे जेजे कॉलेज पहुंचने के बाद सड़क मार्ग से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बाघीटांड़ स्टेडियम पहुंचे. सभा समाप्ति के बाद परियोजना बालिका उच्च विद्यालय भी गए. उन्होंने रुककर परियोजना बालिका उच्च विद्यालय का निरीक्षण किया और छात्राओं से बात की. उन्होंने बच्चियों को खूब पढ़ने और राज्य का नाम रोशन करने को कहा.
विधायक नीरा यादव ने किया स्वागत
मुख्यमंत्री के मंगलवार को कोडरमा पहुंचने पर स्थानीय भाजपा विधायक नीरा यादव ने जेजे कॉलेज स्थित हैलीपैड पहुंचकर उनका स्वागत किया. इस दौरान विधायक ने ज्ञापन सौंपा और क्रशर उद्योग, माईका उद्योग की बेहतरी के उपाय करने, जेजे कॉलेज में बने बहुउद्देश्यीय भवन को चालू करने की मांग की.