खूंटीः CM सोरेन पूरे परिवार के साथ तोरपा प्रखंड के तपकारा स्तिथ पेरवा घाघ पहुंचे. पेरवाघाघ पहुंचने से पहले सीएम हेमंत सोरेन तपकारा बाजार स्थित तपकारा शहीद स्थल पर माल्यर्पण किया. माल्यार्पण के दौरान झामुमो के बीस सूत्री उपाध्यक्ष सह जिलाध्यक्ष जुबेर अहमद, केंद्रीय समिति सदस्य सुदीप गुड़िया के अलावा झामुमो के नेता मौजूद थे. इसके बाद सीएम हेमंत सोरेन ने पेरवा घाघ का भ्रमण किया.

इस दौरान प्रेस सलाहकार पिंटू भी उपस्थित थे. हालांकि, सीएम ने पार्टी नेताओं को साथ जाने से मना कर दिया. इससे सभी कार्यकर्ता तपकारा में ही रुक गए. दुर्गोत्सव की समाप्ति के बाद मुख्यमंत्री पर्यटन स्थल पेरवा घाघ पहुंचे. पर्यटन स्थल पेरवा घाघ जाने के दौरान पुलिस प्रशासन और सरकारी महकमा अपनी-अपनी ड्यूटी में मुस्तैद रहे. मुख्यमंत्री परिवार के साथ प्राकृतिक नजारों का लुत्फ उठाने झारखंड के खूबसूरत पर्यटन स्थल पेरवा घाघ पहुंचे थे.

पर्यटन स्थल पेरवा घाघ में सीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रही. पेरवा घाघ नक्सलियों का गढ़ माना जाता था. लेकिन खूंटी पुलिस की सक्रियता और सघन अभियान की वजह से नक्सली खत्म हुआ. इसके बाद पेरवांघाघ पर्यटन के रूप में विकसित किया गया. पिकनिक सीजन में पेरवा घाघ पर्यटकों से गुलजार रहता है. बड़ी संख्या में दूर दराज से पर्यटक यहां पहुंचते हैं और यहां के प्राकृतिक नजारे का आनंद उठाते हैं. चारों तरफ जंगल और ऊंचे ऊंचे पहाड़ों से घिरा पर्यटन स्थल पेरवा घाघ बेहद खुबसूरत दिखता है.

Share.
Exit mobile version