रांची: झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने खुलासा किया है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खनिज लीज से जुड़े मामले में चुनाव आयोग की राय पर वह सेकेंड ओपिनियन ले रहे हैं. उन्होंने कहा, ओपिनियन आने के बाद निर्णय लूंगा कि क्या करना है. वैसे दिल्ली में तो पटाखे पर प्रतिबंध है, पर झारखंड में नहीं. हो सकता है एक-आध एटम बम फट जाये. राज्यपाल बैस रायपुर से गुरुवार की रात रांची लौट आयेंगे.
राज्यपाल ने कहा कि झारखंड के राज्यपाल के रूप में जब मैं वहां गया, तो मुझे वहां की राजनीति के बारे में जानकारी मिली. मुझे एक मामले की जांच के लिए आवेदन मिला. वह चुनाव से संबंधित था, इसलिए मैंने उस पत्र को चुनाव आयोग के पास भेजा कि आप मुझे इस पर अपना मंतव्य दीजिये. ओपिनियन आने के बाद राज्यपाल बाध्य नहीं है कि वह कब ऑर्डर करें या चुनाव आयोग ने अपना मंतव्य दिया है, तो उसका पालन करें.