रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 17 सितंबर 2022 को हुए बस हादसे में मृत सिख समुदाय के 7 श्रद्धालुओं के आश्रितों को मुख्यमंत्री राहत कोष से तीन-तीन लाख रुपए की सहायता राशि का चेक सौंपा. यह हादसा उस वक्त हुआ था, जब गिरिडीह जिले से श्रद्धालुओं को लेकर आ रही बस हजारीबाग जिले के टाटीझरिया स्थित सिवाने नदी पुल पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी.
इन्हें मिली सहायता राशि
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिवंगत रणवीर कौर सलूजा के आश्रित पति हरवंश सिंह, दिवंगत हरमीत सिंह के आश्रित पिता जीवन सिंह, दिवंगत भूपेंद्र सिंह सेवक की आश्रित पत्नी सुजेन्द्र कौर, दिवंगत अमृतपाल सिंह की आश्रित माता राजेंद्र कौर, दिवंगत जगजीत सिंह के आश्रित पुत्र इंद्रजीत सिंह, दिवंगत कमलजीत कौर के आश्रित पति अजिंद्र सिंह और दिवंगत रविंद्र कौर के आश्रित पति अजीत सिंह को सहायता राशि प्रदान की. इस मौके पर गिरिडीह के विधायक सुदिव्य कुमार सोनू मौजूद थे.
ऐसे हुआ था हादसा
गिरिडीह से रांची जा रही निजी यात्री बस में लगभग 60 लोग सवार थे. इनमें से अधिकतर सिख समुदाय से ताल्लुक रखने वाले थे और एक धार्मिक आयोजन में भाग लेने रांची जा रहे थे. इस दौरान बस एक बाइक सवार को बचाने के क्रम में हजारीबाग के टाटीझरिया के सिवाने नदी पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए पुल से नीचे गिर गई. इससे 7 यात्रियों की मौत और 24 लोग घायल हो गये थे. आपको बता दें कि हादसा इतना भयानक था कि यात्रियों को बस की छत गैस कटर से काटकर निकालना पड़ा था. हजारीबाग-बगोदर NH-100 पर दारू के बीच अनियंत्रित होकर नदी में बस पलटी गयी थी. इसमें 7 लोगों की मौत हो गयी थी. 45 लोग घायल हो गए थे. इन्हें शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. इस भीषण सड़क हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी एवं सीएम हेमंत सोरेन ने शोक जताया था.