रांची: आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं के लंबित वेतन का भुगतान दशहरा तक होने की घोषणा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की है. मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय परिसर में आयोजित अभिनंदन समारोह में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने सेविका सहायिकाओं को बोनस देने की घोषणा की.
आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाएं ने राज्य सरकार द्वारा सेविका-सहायिका चयन एवं मानदेय (अन्य शर्तों सहित) नियमावली – 2022 को स्वीकृति देने के लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया.