रांची : सीएम हेमंत सोरेन रविवार को एक बार फिर सत्ता पक्ष के विधायकों के साथ रांची के आस-पास के इलाकों में घूमने निकल सकते हैं. वहीं इससे पहले हेमंत सोरेन आज शाम 4 बजे के करीब सीएम आवास पर सत्ता पक्ष के सभी विधायकों के साथ एक बड़ी बैठक करने वाले हैं. इस बैठक में प्रदेश की सियासत में चल रहे पिकनिक पॉलिटिक्स के बीच कोई बड़ा फैसला भी लिया जा सकता है.
सूत्रों के अनुसार सीएम हेमंत सोरेन आज शाम बैठक के बाद एक बार फिर अपने विधायकों को लेकर के रांची के आस-पास के इलाकों जैसे नेतरहाट, पतरातू या किसी अन्य पिकनिक स्पॉट पर घूमने जा सकते हैं. वहीं इससे पहले वह विधायकों के साथ सीएम आवास पर बड़ी बैठक करेंगे, जिसमें आगे की रणनीति दरअसल झारखंड में जारी सियासी संकट के बीच पिकनिक पॉलिटिक्स के जरिये सीएम हेमंत सोरेन यह संदेश देना चाहते हैं, उनकी सरकार में शामिल विधायक पूरी तरह से एक जुट हैं और कोई उनका साथ छोड़कर नहीं जा रहा है.
बता दें, वहीं इससे पहले शनिवार को हेमंत सोरेन अपने विधायकों के साथ बस में सवार होकर खूंटी जिले लतरातू डैम भी घूमने गए थे, साथ ही विधायकों के साथ तस्वीरें भी खिंचवायी. उन्होंने खुद भी सेल्फी ली. हेमंत सोरेन 3 लग्जरी बसों से विधायकों को सीएम हाउस से खूंटी जिले के लतरातू डैम लेकर गए थे. वहां पर ढाई घंटे तक डूमरगढ़ी गेस्ट हाउस में विधायक रुके रहे. गेस्ट हाउस में रिफ्रेशमेंट के बाद मुख्यमंत्री कुछ विधायकों के साथ डैम में बोटिंग करने भी गए थे.