रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन मंगलवार को प्रमंडल स्तरीय सहकारिता महासम्मेलन रांची-2024 के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. इस दौरान मुख्यमंत्री ने 236 चलंत पशु चिकित्सालय वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मुख्यमंत्री सोरेन ने पिछले चार वर्षों में राज्य सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों की सराहना की. उन्होंने कहा कि राज्य की समृद्धि गांवों की समृद्धि से जुड़ी हुई है. मुख्यमंत्री ने कहा, गांव समृद्ध होंगे तभी राज्य समृद्ध होगा. खेत-खलिहान और पशुधन ग्रामीणों का बैंक और एटीएम है.

कृषि और पशुपालन पर जोर

मुख्यमंत्री ने कृषि और पशुपालन को लेकर राज्य सरकार की योजनाओं को उजागर किया. उन्होंने कहा कि किसान वर्ग को मजबूत करने के लिए उनकी सरकार ने कई महत्वपूर्ण योजनाएं चलाई हैं. कृषकों को 2 लाख रुपए तक के कृषि ऋण माफ किए जाएंगे और सभी पशुओं का बीमा किया जाएगा. उन्होंने वैकल्पिक कृषि योजनाओं पर जोर देते हुए कहा कि मछली पालन, गाय पालन, मुर्गी पालन और दुग्ध उत्पादन जैसे क्षेत्रों में निरंतर योजनाएं संचालित की जा रही हैं. उन्होंने कृषकों को इन योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की. साथ ही कहा कि झारखंड में परंपरागत खेती और पशुपालन की परंपरा रही है और सरकार इन परंपराओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है. मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में यह भी उल्लेख किया कि वनोपज को बाजार में लाने और ग्रामीण किसानों को उचित मूल्य दिलाने के लिए उनकी सरकार संकल्पित है. उन्होंने किसानों को भरोसा दिलाया कि उनकी सरकार हर संभव प्रयास करेगी ताकि ग्रामीण परिवार आर्थिक रूप से मजबूत हो सकें.

ये रहे मौजूद

कृषि, पशुपालन और सहकारिता मंत्री दीपिका पाण्डेय सिंह, सांसद सुखदेव भगत, राज्यसभा सांसद महुआ माजी, विधायक कल्पना सोरेन और झारखंड गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.

 

Share.
Exit mobile version