सरायकेला: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने मंगलवार को सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल प्रखंड स्थित डोबो काजू बागान में आयोजित “आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार” कार्यक्रम में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डाला. मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार का प्रयास है कि योजनाओं को जमीनी स्तर पर प्रभावी ढंग से लागू किया जाए. उन्होंने विशेष रूप से “आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार” कार्यक्रम के माध्यम से सरकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की. उन्होंने कहा, मैं स्वयं राज्य का दौरा कर यह सुनिश्चित कर रहा हूं कि योजनाएं सही तरीके से लागू हो रही हैं. बारिश के बावजूद इतनी बड़ी संख्या में लोगों का इस कार्यक्रम में आना हर्ष का विषय है.
सर्वजन पेंशन की चर्चा
मुख्यमंत्री ने सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का भी जिक्र किया, जिसमें सर्वजन पेंशन योजना के तहत सभी पात्र व्यक्तियों को पेंशन प्रदान की जा रही है. उन्होंने बताया कि वर्ष 2019 से पहले लोगों को पेंशन प्राप्त करने के लिए कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था. लेकिन अब राज्य सरकार ने इस प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बना दिया है. कोरोना महामारी के दौरान राज्य सरकार के प्रबंधन की तारीफ करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड में किसी भी व्यक्ति को भूखा नहीं रहने दिया गया. महामारी के संकट के दौरान, राज्य सरकार ने प्रभावी कदम उठाते हुए जीवन और जीविका दोनों को सुरक्षित रखने का काम किया.
हर परिवार को एक लाख सालाना
मुख्यमंत्री ने भविष्य की योजनाओं का भी खुलासा किया, जिसमें आने वाले पांच वर्षों में प्रत्येक परिवार को एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की योजना शामिल है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ऐसी व्यवस्था तैयार करेगी, जिससे लोगों को महाजन से कर्ज लेने की जरूरत न पड़े. 20 लाख आवास विहीन परिवारों को पक्का मकान प्रदान किया जाएगा. महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए, मुख्यमंत्री ने झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत 50 लाख से अधिक महिलाओं को लाभ पहुंचाने की बात की. इसके अलावा सावित्रीबाई फुले समृद्धि योजना के माध्यम से स्कूलों में पढ़ाई कर रही बच्चियों के विकास पर भी जोर दिया जा रहा है.
विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास
मुख्यमंत्री ने पूर्वी सिंहभूम और पश्चिमी सिंहभूम जिलों में कुल 555 करोड़ 83 लाख 80 हजार रुपए की विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस अवसर पर 68,899 लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण भी किया गया. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार झारखंड को एक अग्रणी राज्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों को मजबूत करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में मंत्री सत्यानंद भोक्ता, बन्ना गुप्ता, दीपक बिरुआ, रामदास सोरेन, सांसद जोबा मांझी, विधायक और जिला प्रशासन के कई अधिकारी उपस्थित थे.