रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के उस बयान को लेकर उन पर निशाना साधा है, जिसमें उन्होंने भाजपा शासित राज्यों के आदिवासी मुख्यमंत्रियों को रबर स्टैंप बताया था. जेल से बाहर आने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए सोरेन ने कहा था कि विधानसभा चुनाव के बाद झारखंड से भाजपा का सफाया हो जाएगा.

सोरेन के इस बयान से नाराज मुख्यमंत्री साय ने पलटवार करते हुए सोरेन परिवार को जनता को लूटकर गाढ़ी कमाई करने वाला परिवार बताया. साय ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा कि भाजपा जिस तरह से देश भर में सक्षम आदिवासी नेतृत्व दे रही है, वैसा पहले कभी नहीं हुआ. ऐसे में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आदिवासी मुख्यमंत्रियों को लेकर बेबुनियाद प्रलाप निंदनीय है. यह देश भर के आदिवासी और पिछड़े समाज का अपमान है.

सोरेन परिवार जीवन भर जिस तरह से अपने कार्यों से आदिवासी समाज को बदनाम करता रहा है, वह भी निंदनीय है. उन्होंने कहा कि जनता की गाढ़ी कमाई लूटकर अपनी तिजोरियां भरने वाले सोरेन और उनकी पार्टी को झारखंड की जनता ने आगामी विधानसभा चुनाव में सबक सिखाने का मन बना ली है. यही वजह है कि अब वे समाज के खिलाफ बेतुकी बयानबाजी करने लगे हैं. सोरेन परिवार के रिश्वत कांड को जनता अभी तक भूली नहीं है.

हेमंत सोरेन जी को समझना चाहिए कि सिर्फ जमानत मिल जाना अपराध से मुक्ति का प्रमाण पत्र नहीं है. अभी अंतिम फैसला होना बाकी है. आगे कहा कि आदिवासी, अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, महिलाओं और युवाओं के बीच भाजपा की बढ़ती लोकप्रियता से इंडी गठबंधन घबरा गया है. यही वजह है कि इस तरह की बयानबाजी की जा रही है. समाज को अपमानित करने वाले किसी भी बयान को जनता बर्दाश्त नहीं करेगी, इसका मुंहतोड़ जवाब देगी.

Share.
Exit mobile version