Patna : CM नीतीश कुमार आज यानी गुरुवार की सुबह एक्शन मोड में नजर आए. उन्होंने अचानक कई मंत्रियों के आवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की, जिससे सियासी हलचल तेज हो गई. CM नीतीश ने सबसे पहले बिहार के मंत्री अशोक चौधरी और विजय चौधरी के आवास पर जाकर उनसे बातचीत की. इसके बाद उन्होंने अपने प्रधान सचिव दीपक कुमार के आवास पर उनसे मुलाकात की. आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इस औचक दौरे से बिहार की राजनीति में एक नई गर्मी देखने को मिल रही है. विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही CM नीतीश कुमार अपने सहयोगियों के साथ मिलकर चुनावी रणनीति पर काम कर रहे हैं. माना जा रहा है कि ये मुलाकातें और बातचीत चुनावी दृष्टिकोण से बेहद अहम हैं.
वहीं, दूसरी ओर वक्फ संशोधन बिल को राष्ट्रपति से मंजूरी मिलने के बाद यह कानून बन गया है और इसके चलते देश भर में सियासी विवाद और गरमा गया है. जदयू ने लोकसभा में इस बिल को समर्थन किया था. जिसके बाद से कई मुस्लिम नेताओं ने CM नीतीश से नाराजगी जताई है. जदयू के कुछ मुस्लिम नेताओं ने पार्टी छोड़ने का निर्णय लिया है और यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि आगामी विधानसभा चुनाव में CM नीतीश को मुस्लिम वोटों का नुकसान हो सकता है. ऐसे में CM नीतीश कुमार अपनी पार्टी और अल्पसंख्यक समुदाय को साधने के लिए नई रणनीतियां तैयार कर रहे हैं.
Also Read : टाटीसिलवे गोदाम के पास गड्ढे से दो युवकों का श’व बरामद, जांच में जुटी पुलिस
Also Read : RCB vs DC : बेंगलुरु की पिच पर बल्लेबाज होंगे हावी या गेंदबाजों का रहेगा बोलबाला? जानें
Also Read : बांग्लादेशी आतंकियों ने रची थी बंगाल दहलाने की साजिश, NIA ने 9 घंटे तक की रेड, अमरजीत फरार
Also Read : झारखंड में तेज बारिश और ओलावृष्टि, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी