Patna : CM नीतीश कुमार ने आज यानी शुक्रवार को बिहार के महत्वाकांक्षी महिला संवाद अभियान की औपचारिक शुरुआत की. राज्य सरकार के ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित इस कार्यक्रम के तहत अगले 60 दिनों में राज्य की दो करोड़ महिलाओं से सीधा संवाद स्थापित किया जाएगा. अभियान की शुरुआत करते हुए CM ने 40 प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर राज्य के 38 जिलों के लिए रवाना किया. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, मंत्री विजय चौधरी समेत कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे.
600 जगहों पर एक साथ शुरू हुआ संवाद कार्यक्रम
अभियान के पहले दिन राज्यभर के 600 स्थानों पर संवाद कार्यक्रम आयोजित किए गए. कुल मिलाकर 70 हजार स्थानों पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाने की योजना है. गर्मी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने इन कार्यक्रमों को सुबह और शाम के समय आयोजित करने का निर्णय लिया है.
महिलाओं को कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देना उद्देश्य
राज्य सरकार ने स्पष्ट किया है कि महिला संवाद अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देना है. विशेष रूप से महिला सशक्तिकरण से जुड़ी योजनाओं जैसे स्वयं सहायता समूह, जीविका, पोषण, स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरक्षा और रोजगार से संबंधित जानकारियां दी जाएंगी. कार्यक्रम के दौरान महिलाएं अपने गांव और टोले की समस्याएं तथा अपनी आकांक्षाएं खुलकर रख सकेंगी, जिससे नीति निर्माण में उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जा सके.
लालू यादव के बयान से गरमाई सियासत
महिला संवाद यात्रा को लेकर सियासत भी तेज हो गई है. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने इस यात्रा पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए CM नीतीश पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा था कि “नीतीश आंख सेंकने जा रहे हैं”, जो राजनीतिक हलकों में विवाद का कारण बना. जनता दल यूनाइटेड और भारतीय जनता पार्टी ने इस बयान की तीखी आलोचना की है. भाजपा ने लालू यादव की मानसिक स्थिति पर सवाल उठाए हैं, जबकि जदयू ने उनकी सोच को “निकृष्ट और महिलाओं का अपमान” करार दिया है.
2025 विधानसभा चुनाव की तैयारी का हिस्सा
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह अभियान आगामी 2025 विधानसभा चुनाव की रणनीति का अहम हिस्सा है. महिलाओं की बड़ी आबादी को सीधे जोड़ने की इस पहल से जमीनी स्तर पर राजनीतिक समीकरणों में बड़ा बदलाव आ सकता है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहले ही 225 सीटें जीतने का दावा किया है, और यह अभियान उस दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है.
Also Read : 22 करोड़ का ड्रग्स जब्त, दो महिला सहित तीन गिरफ्तार