Patna : भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चंद्रशेखर के जन्म दिवस के अवसर पर पटना में राजकीय जयंती समारोह का आयोजन किया गया. इस कर्यक्रम का आयोजन बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी, पार्क संख्या-2, कंकड़बाग में किया गया. CM नीतीश कुमार ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चंद्रशेखर की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया एवं भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नन्द किशोर यादव, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, पूर्व मंत्री श्याम रजक, बिहार राज्य नागरिक परिषद् के पूर्व महासचिव अरविंद कुमार, बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य शिवशंकर निषाद सहित कई जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे. सभी लोगों ने चंद्रशेखर की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
कार्यक्रम के दौरान सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग द्वारा आरती पूजन, भजन-कीर्तन और देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गई. जिससे माहौल भक्तिमय और राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत हो गया.
Also Read : राजद के बाहुबली विधायक रीतलाल यादव ने किया आत्मसमर्पण, रंगदारी मामले में कई दिनों से चल रहे थे फरार
Also Read : छह दिन से लापता दो नाबालिग लड़कियां और दो किशोर बोकारो से बरामद, जांच जारी
Also Read : रेस हुई झारखंड CID, शुरू की 28 कंपनियों की जांच… जानिए क्यों
Also Read : बिहार में तालाबों और पोखरों के पानी की होगी जांच, NGT के आदेश पर होगा परीक्षण
Also Read : रामगढ़ में रंगदारी को लेकर फायरिंग, राहुल गैंग का पर्चा बरामद
Also Read : विपक्षी महागठबंधन की पहली बैठक आज, सीट शेयरिंग और CM चेहरे पर होगी चर्चा!