Patna : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों प्रगति यात्रा पर हैं, जिसमें वह राज्य के विभिन्न जिलों में जाकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हैं और विकास योजनाओं की घोषणाएं करते हैं. हालांकि, मुख्यमंत्री नीतीश की इस यात्रा को लेकर विपक्ष ने सवाल उठाना शुरू कर दिया है. बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश की यात्रा पर तीखा हमला बोला है और इसे ‘दुर्गति यात्रा’ करार दिया है.
युवाओं की आशाओं को निराशाओं में बदला
तेजस्वी यादव ने कहा कि “थके हुए मुख्यमंत्री ने रिटायर्ड अधिकारियों के साथ मिलकर बिहार के युवाओं की आशाओं को निराशाओं में बदल दिया है.” उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री द्वारा किए जा रहे विज्ञापनों पर सैंकड़ों करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं, जबकि बिहार की प्रगति को “दुर्गति की अग्नि में झोंक दिया गया है.”
सरकार की गिनाईं नाकामियां
राजद नेता ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बारिश के मौसम में सैंकड़ों पुल और पुलिया ढह जाते हैं. साथ ही, उन्होंने बिहार में लगातार पेपर लीक और परीक्षाओं में धांधली की घटनाओं पर भी सवाल उठाए. तेजस्वी ने राज्य में महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और पलायन को लेकर भी मुख्यमंत्री को निशाने पर लिया और कहा कि इन मुद्दों में बिहार अव्वल है.
यात्रा पर सवा 2 अरब खर्च को लेकर कसा तंज
इसके अलावा, तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री की यात्रा पर हो रहे 2 अरब 25 करोड़ 78 लाख रुपये के खर्चे पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गंभीर मुद्दों पर चुप हैं या फिर उन्हें बोलने नहीं दिया जा रहा है. नेता प्रतिपक्ष ने यह भी याद दिलाया कि जब चुनाव होते हैं, तो 10 लाख या 20 लाख नौकरियों का वादा किया जाता है, जबकि महागठबंधन की सरकार ने 17 महीनों में 5 लाख सरकारी नौकरियों की नियुक्ति की.
थके हुए मुख्यमंत्री ने रिटायर्ड अधिकारियों के साथ मिलकर बिहार के युवाओं की आशाओं को निराशाओं में बदल दिया है। विज्ञापनों के माध्यम से सैंकड़ों करोड़ झूठे प्रचार में फूंक रहे है। बिहारियों के जीवन को आबाद करने की बजाय उसे बर्बाद कर दिया है। बिहार की प्रगति को दुर्गति की अग्नि में… pic.twitter.com/Dkt0lDRuoN
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) January 8, 2025
Also Read: ISRO को मिलेगा नया नेतृत्व, डॉ वी नारायणन होंगे अगले प्रमुख