पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी प्रगति यात्रा के दौरान सोमवार से विभिन्न जिलों का दौरा कर रहे हैं. इस यात्रा के दूसरे दिन, सीएम ने मोतिहारी में रक्सौल एयरपोर्ट के विकास को लेकर बड़ा अपडेट दिया. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार रक्सौल एयरपोर्ट के विकास पर काम कर रही है और इसके विस्तार के लिए राज्य सरकार जरूरी भूमि प्रदान करेगी. इसके साथ ही, मोतिहारी के विभिन्न क्षेत्रों को बंगरी से सुरक्षित करने के लिए तटबंध का निर्माण किया जाएगा. सीएम ने यह भी बताया कि धनौती नदी पर कोटवा को सीधे जोड़ने के लिए मजुराहां में एक पुल का निर्माण होगा. इसके अलावा, उन्होंने पर्यटन विभाग को निर्देश दिए कि पूर्वी चंपारण के प्रमुख तीर्थ स्थलों जैसे सीताकुंड धाम और सोमेश्वरनाथ धाम के विकास के लिए बेहतर सड़क निर्माण की योजना बनाई जाए.
पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी और शिवहर के बीच सड़क संपर्क को सुधारने के लिए बागमती नदी के दाएं तटबंध पर पक्की सड़क का निर्माण किया जाएगा, जिससे ढाका-पताही-शिवहर-बेलसंड और रुनीसैदपुर के बीच आवागमन आसान होगा. साथ ही, 750 साल पुराने घुड़दौड़ पोखर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा. सीएम ने मेहसी के उझीलपुर पंचायत के इब्राहिमपुर में बूढ़ी गंडक पर पुल निर्माण की घोषणा करते हुए कहा कि इससे इलाके का विकास होगा और आवागमन में सुविधा मिलेगी.