हरदा : मध्य प्रदेश के हरदा के बैरागढ़ में पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट में अब तक 11 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 175 से ज्यादा लोग झुलसे है. घटना स्थल पर आज सीएम मोहन यादव जाएंगे. वहीं मृतकों के परिवार वालों संग मुलाकर करेंगे. बताते चलें कि सीएम ने मृतकों के परिजनों को 4-4लाख रुपये सहायता राशि देने की घोषणा की है.
बता दें कि मंगलवार सुबह बैरागढ़ के एक पटाखा फैक्ट्री में जोरदार ब्लास्ट हुआ, जिसके बाद भीषण आग लग गयी. जिसके वजह से आसपास के कई घर आग के चपेट में आ गए. वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घटना पर संज्ञान लेते हुए अस्पतालों को बर्न यूनिट में आवश्यक तैयारी करने को कहा है. साथ ही उन्होंने शीर्ष अधिकारियों समेत मंत्री उदय प्रताप सिंह को हरदा जाने का निर्देश दिया.
इसे भी पढ़ें: Reports : सितंबर 2022 से अगस्त 2023 के बीच Google ने Play Store से डिलीट किए 2200 फर्जी Loan Apps