नई दिल्ली : एक्साइज पॉलिसी मामले में ईडी ने कोर्ट में अर्जी दाखिल कर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 14 दिन बढ़ाने की मांग की है. बता दें कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में अंतरिम जमानत याचिका दायर की थी. मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने हाल ही में केजरीवाल को चुनाव प्रचार के लिए 1 जून तक की जमानत दे दी थी. जिसके बाद अरविंद केजरीवाल बड़ी रैली कर रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को 2 जून को सरेंडर करने का आदेश दिया है.
केजरीवाल के लिए जमानत की गुहार, मामले में 75,000 रुपये का जुर्माना माफ
बिना शर्त माफी मांगने के बाद, दिल्ली उच्च न्यायालय ने सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए असाधारण अंतरिम जमानत की मांग करने वाली जनहित याचिका दायर करने के लिए एक कानून छात्र पर अदालती खर्च के रूप में लगाया गया 75,000 रुपये का जुर्माना माफ कर दिया. याचिकाकर्ता की ओर से अदालत में पेश हुए वकील ने कहा कि एक छात्र होने के नाते उनके मुवक्किल के पास जुर्माना भरने के लिए पैसे नहीं हैं और अदालत के फैसले से न्यायिक प्रणाली के बारे में उनकी समझ में सुधार हुआ है. याचिकाकर्ता के वकील ने कहा, मैंने अपना सबक अच्छे से सीख लिया. कृपया मेरी स्थिति पर विचार करें. दलीलों के मद्देनजर कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश मनमोहन और न्यायमूर्ति मनमीत पीएस अरोड़ा की पीठ ने कहा, याचिकाकर्ता पर लगाया गया 75,000 रुपये का जुर्माना माफ किया जाता है.