नई दिल्ली : शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज भी ईडी के सामने पेश नहीं होंगे. उन्हें ED ने 5वीं बार समन भेज कर आज पूछताछ के लिए बुलाया था. ईडी के समन को गैरकानूनी बताते हुए आम आदमी पार्टी ने कहा कि यह सीएम केजरीवाल को गिरफ्तार करने की कोशिश है. हम वैध समन का पालन करेंगे. पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए आम आदमी पार्टी ने कहा कि उनका मकसद केजरीवाल को गिरफ्तार कर दिल्ली की सरकार को गिराना है. हम ये कतई नहीं होने देंगे.
“Delhi CM and AAP national convener Arvind Kejriwal will not appear before ED today as well. The party calls the summon “unlawful”. We will comply with the lawful summon. PM Modi’s aim is to arrest Arvind Kejriwal and topple the Delhi Government. We will not allow this to… pic.twitter.com/Y9cCIm0cNk
— ANI (@ANI) February 2, 2024
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने केजरीवाल पर साधा निशाना
#WATCH | ED has summoned Delhi CM & AAP national convener Arvind Kejriwal to join investigation today in its ongoing probe in Delhi Excise policy case.
BJP National Spokesperson Shehzad Poonawalla says, “Arvind Kejriwal, if there is nothing to hide…then why are you not… pic.twitter.com/HNJTzxIC9z
— ANI (@ANI) February 2, 2024
वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने दिल्ली सीएम पर हमला बोलते हुए कहा, ‘अरविंद केजरीवाल, अगर छिपाने के लिए कुछ नहीं है तो आप खुद को ईडी और अन्य एजेंसियों के सामने पेश क्यों नहीं कर रहे हैं? आप वही केजरीवाल हैं, जिन्होंने अन्ना हजारे के संरक्षण में सबसे पहले यही कहा था, इस्तीफा होना चाहिए और फिर जांच. आज आप जांच में सहयोग करने से इनकार करते हैं. आप कहते हैं कि ये सब राजनीति से प्रेरित हैं, जैसे कि ‘भ्रष्टाचार’ करना आपका ‘शिष्टाचार’ है. कब तक आप यह विक्टिमहुड कार्ड खेलेंगे? यह INDIA गठबंधन का ‘चरित्र’ है, केवल एक चीज जो उन्हें बांधती है वह कमीशन और भ्रष्टाचार है, कोई मिशन या विजन नहीं.’
इसे भी पढ़ें: झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन से मिलने उनके आवास पहुंचे चंपई सोरेन, आज लेंगे सीएम पद की शपथ