नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद आम आदमी पार्टी में नया उत्साह है. 40 दिन न्यायिक हिरासत में बिताने के बाद केजरीवाल शुक्रवार को अंतरिम जमानत पर तिहाड़ जेल से बाहर आए और अपने घर पहुंचे. यहां उन्होंने अपने माता-पिता का आशीर्वाद लिया. जेल से बाहर आने के बाद उनकी पहली प्रतिक्रिया भगवान हनुमान को धन्यवाद देने की थी और उन्होंने भारत में तथाकथित ‘तानाशाही’ को खत्म करने के लिए लोगों का समर्थन मांगा. जेल से बाहर आने के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुझे लोगों के साथ रहकर बहुत अच्छा लग रहा है. मैंने आपसे कहा था कि मैं जल्द ही जेल से बाहर आऊंगा. उन्होंने कहा कि सबसे पहले मैं भगवान हनुमान को प्रणाम करना चाहता हूं. हनुमान जी की कृपा से मैं आपके बीच दिखाई दे रहा हूं.

आज क्या है अरविंद केजरीवाल का कार्यक्रम?

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल सुबह 11 बजे कनॉट प्लेस में हनुमान मंदिर जाएंगे. इसके बाद दोपहर 1 बजे कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते नजर आएंगे. इसके अलावा पार्टी संयोजक केजरीवाल लोकसभा चुनाव में पहली बार रोड शो करेंगे. केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि वह पंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ शनिवार को दक्षिणी दिल्ली में एक रोड शो में शामिल होंगे. बता दें कि आम आदमी पार्टी ने दक्षिणी दिल्ली संसदीय क्षेत्र से सहीराम पहलवान को मैदान में उतारा है.

Share.
Exit mobile version