रांची: झारखंड का पहला ट्रांसपोर्ट नगर फेज -1 बन कर तैयार हो गया है. 3 अक्तूबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसका उदघाटन किया. वहीं गुरुवार को मुख्यमंत्री ने ट्रांसपोर्ट नगर फेज -2 की आधारशिला भी रखी. भूमिपूजन के बाद सीएम ने मुख्य समारोह का शुभारंभ किया. इससे पहले सीएम का स्वागत स्मृति चिन्ह देकर किया गया. मौके पर नगर विकास मंत्री हाफिजुल हसन, सांसद महुआ माजी मौजूद थे.

एक नजर ट्रांसपोर्ट नगर फेज -1 पर
योजना की लागत- 113.24 करोड़ रुपये
कुल क्षेत्रफल – 40.68 एकड़
निर्माण अवधि- 24 माह
भारी मालवाहकों की पार्किंग- 424 वाहन
3400 एवं 6100 वर्गमीटर के दो वेयर हाउस
120 टन क्षमता के दो धर्मकांटा
वाहनों के रखरखाव एवं मरम्मत के लिए सर्विस स्टेशन
17 कमर्शियल दुकानें
ट्रांसपोर्टरों के लिए 16 आफिस
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र
चालक एवं उपचालक के विश्राम के लिए 360 बेड की डोरमेट्री
मनोरंजन केंद्र और फूड प्लाजा
जी प्लस थ्री इंटीग्रेटेड बिल्डिंग

क्या होगा ट्रांसपोर्ट नगर फेज -2 में
योजना की लागत -57.82 करोड़ रुपये
कुल क्षेत्रफल – 9.12 एकड़
निर्माण की अवधि- 18 माह
14 मीटर लंबाई वाले भारी वाहनों की पर्किंग क्षमता -256
जी प्लस थ्री इंटीग्रेटेड बिल्डिंग
वाहनों के रखरखाव एव मरम्मत के लिए सर्विस स्टेशन
चालक एवं उपचालकों के विश्राम के लिए 84 बेड की डोरमेट्री
फूड प्लाजा एवं मनोरंजन केंद्र
रिटेल शाप -3
पुलिस चेकपोस्ट
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र
शौचालय एवं स्नानागार
फायर फाइटिंग सिस्टम

Share.
Exit mobile version