रांची/दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट में इसी सप्ताह सीएम हेमंत सोरेन की याचिका पर सुनवाई होगी. सीएम की ओर से ईडी के समन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है. यह सुनवाई 15 सितंबर तक हो सकती है. सीएम ने अपने वकील के जरीए 24 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. जिसमें ईडी के समन की प्रक्रिया को सीएम द्वारा चुनौती दी गई है. जिसमें ईडी द्वारा समन कर बुलाए जाने को गलत बताया है.
अब तक पांच समन मिल चुके हैं हेमंत को
बताते चलें कि सीएम को अब तक अलग-अलग मामलों में ईडी की ओर से पांच समन मिल चुके हैं. इसमें से दो नोटिस अवैध खनन से जुड़े थे. एक सितंबर 2022 को ईडी ने मुख्यमंत्री को पहला नोटिस भेजा और तीन नवंबर को हाजिर होने को कहा. इस दिन वे व्यस्तता का हवाला देते हुए तीन हफ्ते का समय मांगा. इसके बाद तीन नवंबर को हाजिर नहीं होने के बाद ईडी ने नौ नवंबर को दूसरा नोटिस भेजा और 17 नवंबर को हाजिर हुए.
जमीन घोटाला मामले में ईडी ने आठ अगस्त को नोटिस भेजा था. इसमें 14 अगस्त को ईडी कार्यालय में हाजिर होने को कहा था. ईडी ने दूसरा समन 19 अगस्त को भेजा था. इसमें 24 अगस्त को हाजिर होने का निर्देश दिय़ा गया था. तीसरा समन एक सितंबर को भेजा गया था. इसमें नौ सितंबर को हाजिर होने का निर्देश दिया गया था.