Ranchi : 28 फरवरी 2025 यानि कल झारखंड कर्मियों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना का शुभारंभ करेंगे. इस योजना के अन्तर्गत लाभुकों एवं आश्रितों को प्रति परिवार प्रति वर्ष 05 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा कराया जाएगा. दिव्यांग आश्रितों को आजीवन इस योजना का लाभ दिया जाएगा. लाभुकों को चिन्हित गंभीर बीमारियों के चिकित्सा के लिए 05 लाख तक की अतिरिक्त सीमा अर्थात कुल 10 लाख रूपये की अधिसीमा तक की चिकित्सा पर हुए व्यय का वहन किया जाएगा.
विशेष परिस्थिति में मिलेगा कॉरपस फंड का लाभ :
बीमा राशि से अधिक राशि का चिकित्सा व्यय होने की स्थिति में अतिरिक्त चिकित्सा व्यय वहन के लिए एक कॉरपस फंड (Corpus Fund) संधारित किया जाएगा, जिससे ऐसे मामलों में भुगतान किया जा सकेगा. विशेष परिस्थिति में राज्य कर्मी एवं सेवानिवृत कर्मियों का दुर्घटनाग्रस्त अथवा मरणासन्न स्थिति उत्पन्न होने पर तत्काल उच्चतर संस्थान में उपचार हेतु रेफर किए जाने की स्थिति में एयर एम्बुलेंस एवं वायुयान यात्रा की सहायता प्रदान की जाएगी. गंभीर बीमारी के केस में Organ Transplant के लिए सभी चिकित्सा व्यय प्रदान की जाएगी.
किसे मिलेगा इस योजना का लाभ :
राज्य स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत कार्यरत सेवानिवृत कर्मियों, विधानसभा के वर्त्तमान एवं पूर्व माननीय सदस्यों, अखिल भारत के सेवाओं के इच्छुक सेवारत एवं सेवानिवृत पदाधिकारी, राजकीय विश्वविद्यालयों में कार्यरत एवं सेवानिवृत शिक्षकगण निबंधित अधिवक्ताओं, पारिवारिक पेंशन प्राप्तकर्ता, राज्य सरकार के विभिन्न बोर्ड, निगम, संस्थान, संस्था में कार्यरत सेवानिवृत, नियमित कर्मी, अन्य लाभुकों एवं उनके आश्रितों के लिए योजना का शुभारंभ किया जा रहा है .
Also Read : SUPER BILLIONAIRES की लिस्ट में अंबानी और अडाणी हुए शामिल..
Also Read : पटना के गंगा नदी में हुआ बड़ा हादसा, चार की मौ’त, एक लापता
Also Read : जमशेदपुर और राजधानी से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द, रूट में बदलाव… जानें
Also Read : देवघर में बोले CM हेमंत- आस्था के इस केंद्र को और मजबूती के साथ आगे ले जाएंगे
Also Read : झारखंड में एक बार फिर बदलेगा मौसम, बारिश और ओलावृष्टि की संभावना
Also Read : महुआ माझी के स्वास्थ्य की निगरानी में खुद जुटे मंत्री इरफान अंसारी