Ranchi : झारखंड सरकार राज्य के अधिवक्ताओं (वकीलों) के लिए बड़ी सौगात लेकर आ रही है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आगामी 3 मई को “अधिवक्ता स्वास्थ्य सुरक्षा योजना” की शुरुआत करेंगे। यह कार्यक्रम रांची के खेलगांव स्थित हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम में आयोजित होगा।
कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक
सोमवार को रांची DC मंजूनाथ भजंत्री ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समीक्षा बैठक की। बैठक में विभिन्न विभागों के वरीय अधिकारियों ने हिस्सा लिया। DC ने अधिकारियों को आपस में समन्वय बनाकर काम करने के निर्देश दिए। इस बैठक में एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा, डीडीसी दिनेश कुमार यादव और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
सरकारी कर्मियों के बाद अब अधिवक्ताओं को भी मिलेगा लाभ
कुछ महीने पहले ही राज्य सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए भी स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू की थी। अब इसी तर्ज पर अधिवक्ताओं को भी इस योजना का लाभ मिलेगा, जिससे उन्हें आर्थिक सुरक्षा मिलेगी और इलाज में राहत मिलेगी।
स्वास्थ्य बीमा योजना को मिल चुकी है कैबिनेट से मंजूरी
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कुछ महीने पहले ही अधिवक्ताओं के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना के प्रस्ताव को कैबिनेट बैठक में मंजूरी दी थी। योजना के तहत वकील और उनके परिजन गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए सूचीबद्ध अस्पतालों में 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करा सकेंगे। यदि खर्च अधिक होता है, तो शेष राशि कॉर्पस फंड से दी जाएगी।
Also Read : बिहार बोर्ड ने जारी किए 12वीं विशेष परीक्षा के Admit Card, EXAM 14-15 मई को
Also Read : झारखंड में आज से झमाझम बारिश और आंधी-तूफान का अलर्ट जारी
Also Read : KKR vs DC : दिल्ली की पिच पर किस टीम को मिलेगा फायदा? जानें पिच रिपोर्ट
Also Read : मई में कुल 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें पूरी LIST
Also Read : लातेहार में CM स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में लगी आ’ग, 3 घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू
Also Read : सामूहिक दु’ष्कर्म के तीनों आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, 24 घंटे के अंदर मिली कामयाबी