Joharlive Team
रांची। खूंटी जिले से एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का मामला प्रकश में आया है। नाबालिग लड़की के साथ तीस बार से अधिक सामूहिक दुष्कर्म की घटना के मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इस बाबत सीएम ने खूंटी जिला प्रशासन को पीड़ित की मेडिकल जांच कराने को कहा है। 2 मार्च को ट्विटर हैंडल से सीएम ने स्पष्ट तौर पर निर्देश दिया है कि इस घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द की जाए। साथ ही उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई का भी निर्देश दिया है।पीड़ित का आरोप है कि 10-12 लड़कों ने तीन महीने में उसके साथ 25-30 बार दुष्कर्म किया है। दरअसल, यह मामला जिला विधिक सेवा प्राधिकार की पैरा लीगल वालंटियर खुशबू खातून ने चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के सामने पेश किया। उसी के बाद यह घटना सामने आई।पीड़ित का आरोप है कि खूंटी बाजार में बजरंग नाम के लड़के से बातचीत के बाद दोनों में दोस्ती हो गई। बाद में वह उसके साथ सिंबुकेल गांव गई। वहां उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर मोबाइल ले लिया। बाद में उसे बाजार लाकर छोड़ दिया। पीड़ित का आरोप है कि मोबाइल वापस देने के नामपर बजरंग उसे बुलाकर किसी सुनसान जगह पर ले जाता और दुष्कर्म करता। हर बार उसके साथ कई और लड़के रहते थे। विरोध करने पर वे जान से मारने की धमकी देते थे। यह घटनाक्रम लगभग तीन महीने तक चलता रहा। पीड़ित को फिलहाल खूंटी में ही आश्रय गृह सहयोग विलेज में रखा गया है।