गढ़वा: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गढ़वा जिले के मेराल प्रखंड में आपकी योजना-आपकी सरकार- आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत जनता से संवाद किया. उन्होंने कहा कि आज आपके चेहरे की खुशी यह बता रही है कि हमारी जन कल्याणकारी योजनाएं आपको कितनी पसंद आ रही हैं. मुख्यमंत्री ने यह स्पष्ट किया कि उनकी सरकार गांवों और देहात से चल रही है ताकि सरकार और जनता के बीच सीधा संपर्क बना रहे. सीएम ने कार्यक्रम के दौरान बताया कि विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बीडीओ और सीओ जैसे अधिकारी सीधे जनता के दरवाजे पर आकर सरकार की योजनाओं से उन्हें जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं विभिन्न जिलों में इन विशेष शिविरों में शामिल हो रहा हूं ताकि आपके साथ सीधा संवाद कर सकूं.

किसानों को वैकल्पिक खेती

मुख्यमंत्री ने नारी सशक्तिकरण के लिए झारखंड मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना का जिक्र करते हुए कहा कि इस योजना के तहत 18 से 50 वर्ष की लगभग 50 लाख माताओं और बहनों को हर महीने एक हजार रुपए मिल रहे हैं. इसके अलावा, किसानों को वैकल्पिक खेती के लिए भी प्रोत्साहित किया जा रहा है. सीएम ने राज्य में समाजिक एकता और विकास पर जोर देते हुए कहा कि कोई भी राज्य तभी आगे बढ़ेगा, जब समाज में किसी तरह का कोई बिखराव नहीं होगा. उन्होंने जनता से सतर्क रहने और दिग्भ्रमित करने वालों को जवाब देने की अपील की. गढ़वा और लातेहार जिले को विभिन्न विकास योजनाओं का तोहफा देते हुए सीएम ने बताया कि लगभग 1197 करोड़ रुपए की 748 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया गया. इसके साथ ही, गढ़वा जिले के 25,044 लाभुकों और लातेहार जिले के 197,184 लाभुकों के बीच परिसंपत्तियां बांटी गईं. इस अवसर पर मंत्री सत्यानंद भोक्ता, मिथिलेश कुमार ठाकुर, विधायक रामचंद्र सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

 

 

Share.
Exit mobile version