देवघरः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज देवघर पहुंचने वाले हैं. यहां वो कई योजनाओं का उद्घाटन करेंगे और करोड़ों रुपए की परिसंपत्तियों का वितरण करेंगे. इसको लेकर देवघर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. नगर स्टेडियम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का एक दिवसीय दौरा देवघर में है. स्थानीय नगर स्टेडियम में आयोजित राज्यस्तरीय मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में सीएम शिरकत करेंगे. इस कार्यक्रम के तहत पुराने और नए लाभुकों को योजना का लाभ देंगे. प्रशासन ने कार्यक्रम को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली है. डीसी मंजूनाथ भजंत्री और एसपी सुभाष चंद्र जाट की देखरेख में सारी तैयारियां की गई हैं. डीसी ने अधिकारियों को कई जरूरी निर्देश भी दिए हैं.

उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि यह योजना बेरोजगारों को रोजगार दिलाती है. इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा करोड़ों की परिसंपत्तियों का वितरण भी किया जाएगा. बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने के कारण सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मुख्यमंत्री द्वारा सारठ में 50 हजार लीटर की क्षमता वाली नवनिर्मित डेयरी प्लांट का उद्घाटन, एयरपोर्ट अप्रोच रोड का उद्घाटन, प्रेस क्लब भवन का उद्घाटन सहित कई महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन ऑनलाइन करने की भी संभावना है.

Share.
Exit mobile version