Ranchi : CM हेमंत सोरेन ने राज्यपाल के खिलाफ हाईकोर्ट में दायर की गई याचिका को वापस ले लिया है. यह याचिका वर्ष 2022 में उस समय दायर की गई थी जब मुख्यमंत्री के खिलाफ “ऑफिस ऑफ प्रॉफिट” से संबंधित मामले में चुनाव आयोग द्वारा लिए गए फैसले को सार्वजनिक नहीं किया गया था. CM की ओर से दायर याचिका में चुनाव आयोग के फैसले को सार्वजनिक करने की मांग की गई थी. इस याचिका पर सुनवाई के दौरान उच्च न्यायालय ने इसमें कुछ तकनीकी त्रुटियां पाई थीं और याचिकादाता को उन्हें दूर करने का निर्देश दिया था. इसके बाद अब CM ने यह याचिका औपचारिक रूप से वापस ले ली है. इस घटनाक्रम को राज्य की राजनीति में एक अहम मोड़ माना जा रहा है, खासकर ऐसे समय में जब राज्य सरकार और संवैधानिक संस्थाओं के बीच संबंधों को लेकर चर्चा तेज़ है.
Also Read : केंद्र सरकार ने बैन किया 4 PM यूट्यूब चैनल, संपादक क्या बोले… देखें
Also Read : भामाशाह जयंती पर JDU कार्यालय में हुआ भव्य कार्यक्रम, CM ने खुद किया नेताओं का स्वागत
Also Read : “मईयां” के आधार सीडिंग के लिये रांची में लगा कैंप
Also Read : 1 मई से ATM निकासी शुल्क में होगा बड़ा बदलाव, जानें क्या