चाईबासा: प. सिंहभूम जिले में जल्द लोगों के लिए चाईबासा-टाटा मार्ग पर बना रेलवे ओवरब्रिज खुल जाएगा. इससे चाईबासा-टाटा मार्ग तक पहुंचने की राह आसान हो जाएगी. चाईबासा में यातायात सुविधा सुधरेगी. इसका उद्घाटन गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे. इसके लिए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, सीएम पद की शपथ लेने के बाद दूसरी बार आज चाईबासा पहुंच रहे हैं. इस दौरान वे वर्षों से लंबित लोगों की मांग को पूरा करेंगे.

पूर्ववर्ती सरकार ने शुरू कराया था काम

गौरतलब है कि चाईबासा-टाटा मार्ग पर रेलवे ओवरब्रिज न होने के कारण लोगों को यातायात में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. घंटों रेलवे फाटक पर लोगों को आगे जाने के लिए इंतजार करना पड़ता था. जाम से परेशानी और बढ़ जाती थी. इससे लोग अरसे से यहां ओवरब्रिज की मांग कर रहे थे. लोगों की मांग को देखते हुए पूर्ववर्ती सरकार ने इस पर काम शुरू कराया. अब यहां रेलवे ओवरब्रिज का काम पूरा हो चुका है.

पिल्लई टाउन हॉल का रुंगटा ग्रुप ने कराया जीर्णोद्धार

अब रेलवे ओवरब्रिज का उद्घाटन मौजूदा झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करने जा रहे हैं. साथ ही मुख्यमंत्री एसआर रुंगटा ग्रुप की ओर से पिल्लई टाउन हॉल के जीर्णोद्धार कार्य के बाद, अब इसका उद्घाटन करेंगे. जिस पर एसआर रुंगटा ग्रुप ने सीएसआर की मदद से दो करोड़ खर्च किए हैं. चाईबासा शहर का एकमात्र टाउन हॉल इसके बाद से लोगों के लिए उपलब्ध हो जाएगा.

उद्घाटन कार्यक्रम में 50 लोगों को आने की अनुमति

कोरोना को देखते हुए इस टाउन हॉल के उद्घाटन में महज 50 लोगों को ही आने की अनुमति प्राप्त हुई है. पिल्लई टाउन हॉल से ही कई और योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास मुख्यमंत्री के हाथों किया जाना है. जिले के प्रभारी उपायुक्त अरवा राजकमल ने बताया की लोगों की मांग कई दिनों से थी कि चाईबासा में रेलवे ओवरब्रिज का काम पूरा करा लिया गया है. अब इसका उद्घाटन कराकर लोगों के लिए खोला जाय.

उद्घाटन कार्यक्रम का होगा सीधा प्रसारण


मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिले के प्रभारी उपायुक्त अरवा राजकमल, पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने रेलवे ओवरब्रिज-पिल्लई हॉल का निरीक्षण किया. उन्होंने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान अफसरों को कार्यक्रम के दौरान कोरोना गाइडलाइन का अक्षरशः पालन कराने का निर्देश दिया. डीसी ने कहा कि जितने लोगों को अनुमति प्राप्त हुई है, सिर्फ उतने ही लोग कार्यक्रम में शिरकत करें. बाकी लोगों से उपायुक्त ने आग्रह किया है कि वह jharkhand.gov.in पर लॉग इन कर इसका सीधा प्रसारण भी देख सकते हैं.

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा इंतजाम कड़े

सीएम हेमंत सोरेन की आगवानी के लिए शहर तैयार है. चाईबासा शहर में मुख्यमंत्री के आगमन के लिए पुलिस-प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. मुख्यमंत्री के रूट पर सड़क डिवाइडर सभी को दुरुस्त किया जा रहा है. पिल्लई टाउन हॉल में बैठने से लेकर कई लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की गई है. शहर में भी यातायात व्यवस्था और अन्य जरूरी कार्यों का पूरा खाका खींच लिया गया है. इसके लेकर प्रभारी उपायुक्त और एसपी ने आयोजन स्थल का निरीक्षण भी किया है. मुख्यमंत्री को शहर चकाचक दिखे, इसके लिए भी अफसर पूरी कवायद में जुटे रहे.

Share.
Exit mobile version