हजारीबाग : “आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम” के तहत आज मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन हजारीबाग के इचाक प्रखंड के बोधी बागी मैदान में करोड़ों रुपए की योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे. मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के हजारीबाग के इचाक आगमन के अवसर पर शिलान्यास/उ‌द्घाटन एवं योजनाओं की संख्या व सन्निहत राशि का विवरण किया जाएगा.

आपको बता दें कि ग्रामीण कार्य विभाग में 113 योजनाओं का शिलान्यास होगा, जिसकी राशि 306.366 करोड़ रूपया है. वहीं, इसी विभाग में 21 योजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा, जिसकी राशि 98.826 करोड़ रूपया है. भवन प्रमंडल में 18 योजनाओं का शिलान्यास होगा, जिसकी राशि 2.963 करोड़ रूपया है. वहीं, इसी विभाग में 2 और योजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा, जिसकी राशि 0.544 करोड़ रूपया है.

नगर निगम में 50 योजनाओं का शिलान्यास होगा, जिसकी राशि 62.286 करोड़ रूपया है. वहीं इसी विभाग में 78 और योजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा, जिसकी राशि 25.713 करोड़ रूपया है. जिला परिषद में 28 योजनाओं का शिलान्यास होगा, जिसकी राशि 26.059 करोड़ रूपया, वहीं इसी विभाग में 2 और योजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा, जिसकी राशि 47.332 करोड़ रूपया है. लघु सिंचाई में 14 योजनाओं का शिलान्यास होगा, जिसकी राशि 12.001 करोड़ रूपया है. एनआरईपी में 9 योजनाओं का शिलान्यास होगा, जिसकी राशि 1.304 करोड़ रूपया कि होगी. ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल में 30 योजनाओं का शिलान्यास होगा, जिसकी राशि 68.247 करोड़ रूपया. वहीं इसी विभाग में 8 योजना का उद्घाटन किया जाएगा, जिसकी राशि 19.907 करोड़ रूपया है.

पथ निर्माण विभाग 7 योजनाओं का शिलान्यास होगा, जिसकी राशि 56.572 करोड़ रूपया है. वहीं इसी विभाग में 7 और योजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा, जिसकी राशि 37.113 करोड़ रूपया है. जिला शिक्षा में एक योजना का उद्घाटन होगा, जिसकी राशि 4.483 करोड़ रूपया की होगी. जिला समाज कल्याण विभाग में 65 योजनाओं का शिलान्यास होगा, जिसकी राशि 1.813 करोड़ रूपया है. वहीं, इसी विभाग में 83 योजना का उद्घाटन किया जाएगा, जिसकी राशि 2.315 करोड़ रूपया है. इस प्रकार कुल मिलाकर 334 योजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा, जिसकी प्राक्कलन राशि लगभग 536.608 करोड़ रूपया है एवं 202 योजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा, जिसमें 236.233 करोड़ रूपया खर्च किया गया है.

 

Share.
Exit mobile version