रांची: झारखंड की राजधानी रांची में प्रसिद्ध खादी, हस्तशिल्प एवं सरस मेला का आयोजन 20 दिसंबर से 6 जनवरी तक मोरहाबादी मैदान में किया जाएगा. राज्य के इस प्रमुख मेले का उद्घाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 20 दिसंबर को करेंगे, जिनके साथ उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. खादी बोर्ड की CEO, सुमन पाठक ने जानकारी दी कि मेले में देशभर से लगभग 400 से 500 स्टॉल लगाए जाएंगे, जिनमें विभिन्न राज्यों की हस्तकला और हस्तशिल्प की कारीगरी प्रदर्शित होगी. इसके अलावा, मेले में फूड स्टॉल और बच्चों के मनोरंजन के लिए विशेष इंतजाम होंगे. हर दिन मेले में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा.
सुमन पाठक ने यह भी बताया कि अब तक करीब 300 स्टॉल के लिए बुकिंग आवेदन प्राप्त हो चुके हैं. मेले के लिए आवेदन प्रक्रिया 8 दिसंबर तक चल रही है. खास बात यह है कि इस मेले में झारखंड के खादी और हस्तशिल्प उत्पादों की प्रमुखता रहेगी, जो स्थानीय कारीगरों को अपनी कला दिखाने का एक बेहतरीन मौका प्रदान करेगा.