रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के समापन के मौके पर आज चतरा जायेंगे. चतरा के हंटरगंज में समापन कार्यक्रम रखा गया है. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जनसभा को संबोधित भी करेंगे. यह कार्यक्रम हंटरगंज प्रखंड स्थित उच्च विद्यालय मैदान में आयोजित किया जाएगा. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर कल उपायुक्त अबु इमरान और पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने हंटरगंज पहुंच कर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और कई आवश्यक निर्देश दिया.
आज होने वाले समापन कार्यक्रम की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत झारखंड के कई जिलों का दौरा किया. दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने कई जिलों में कई योजनाओं का शुभारंभ कर जनता को करोड़ों को सौगात भी दी है.