रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जमशेदपुर के उलियान स्थित वीर शहीद निर्मल महतो के समाधि स्थल पर पहुंचे और माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद, मुख्यमंत्री सभा स्थल पर पहुंचे. इससे पहले एयरपोर्ट पर डीसी अनन्य मित्तल और पुलिस अधिकारी ने उनका स्वागत किया. सीएम को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया. सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि सरकार लोगों के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही है. लोग आगे आए और इसका लाभ उठाए.
वहीं सभा में पोटका के विधायक संजीव सरदार ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा जनता के हित में चलायी जा रही योजनाओं की सराहना की. उन्होंने झामुमो के कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि वे इन योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाएं. इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा लागू की गई झारखंड मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना के बारे में बताया. जिसके तहत महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रुपए की सहायता दी जाएगी. वहीं पूरे साल भर में 12 हजार रुपए मिलेंगे.
राज्य का विकास जेएमएम की प्राथमिकता
मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि झामुमो ने झारखंड को एक आंदोलन के बाद प्राप्त किया था और अब इसका विकास करना प्राथमिकता है. विधायक मंगल कालिंदी ने भाजपा पर झारखंड के विकास को रोकने का आरोप लगाया और कहा कि इसी वजह से हेमंत सोरेन को जेल में डाल दिया गया था. घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार की पेंशन योजना की प्रशंसा की. जिसमें अब सभी पात्र व्यक्तियों को पेंशन मिल रही है.