रांची: रथ यात्रा के मौके पर धुर्वा स्थित जगन्नाथ मंदिर में पूजा अर्चना की गई. रथ यात्रा से पहले सीएम हेमंत सोरेन, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, सुबोधकांत सहाय, विधायक नवीन जायसवाल, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के अलावा कई गणमान्य ने पूजा में भाग लिया. विधि-विधान से पूजा अर्चना के बाद सभी ने जय जगन्नाथ के नारे लगाए. सीएम ने राज्य की खुशहाली की कामना की. इस दौरान उनकी पत्नी कल्पना सोरेन भी बच्चों के साथ मौजूद रही. इसके बाद रथ को खींचा गया. हर कदम पर प्रभु के जयकारे लग रहे थे. धीरे-धीरे रथ मौसी बाड़ी की ओर बढ़ रहा था. भक्तों का उत्साह देखने लायक था. हर कोई बस एकबार रथ खींचना चाहता था.
इससे पहले हजारों की संख्या में भक्त कतारबद्ध होकर पूजा अर्चना के लिए बैठे थे. सुबह से पूजा का दौर शुरू था. इस दौरान रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा भी पत्नी के साथ धुर्वा पहुंचे और भगवान जगन्नाथ की पूजा की. उन्होंने बताया कि क्राउड कंट्रोल करने का जवानों को निर्देश दिया गया है. भारी संख्या में पुरुष और महिला जवानों को तैनात किया गया है. जिससे कि मेले के दौरान कोई अप्रिय घटना न हो. मेला परिसर में सिविल ड्रेस में भी जवान घूम रहे है. असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा रही है.