Joharlive Team

रांची। झारखंड में खाली हुई दो राज्यसभा सीटों के लिए 19 जून को होने वाला चुनाव हर पल दिलचस्प मोड़ लेता जा रहा है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 2 विधायकों वाले दल आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो से मंगलवार को उनके घर जाकर मुलाकात की। कथित तौर पर शिष्टाचार मुलाकात के बाद सोरेन ने स्पष्ट किया वह सुदेश महतो से दिशोम गुरु के पक्ष में समर्थन करने की बात करने गए थे। सोरेन ने स्पष्ट किया कि कि उन्होंने एक आंदोलनकारी से दूसरे आंदोलनकारी के समर्थन की बात रखी गई है। इतना ही नहीं बैठक के बाद सुदेश महतो भी अपने घर से बाहर आए और उन्होंने भी कहा कि फिलहाल चीजें क्लियर होनी बाकी है। एक सवाल के जवाब पर दोनों ने स्पष्ट कहा कि अभी यह तय नहीं है कि राज्यसभा चुनाव में किस तरफ जाया जाए, पार्टी के फोरम पर अभी डिस्कशन होगा।

इधर सुदेश और हेमंत सोरेन के बीच मुलाकात हो रही थी, इसका रिएक्शन बीजेपी खेमे में कुछ ही घंटे के अंदर दिखने लगा है। पार्टी के ऑफिशियल व्हाट्सएप ग्रुप में 24 घंटे पहले जहां 17 जून को बीजेपी विधायक दल की बैठक की सूचना दी गई थी। वहीं उसे संशोधित करके एनडीए विधायक दल की बैठक के रूप में बताया गया। सीएम हेमंत सोरेन और आजसू सुप्रीमो की बैठक का साइड इफेक्ट यह भी देखने को मिला कि बीजेपी की तरफ दी गई सूचना में बाकायदा एनडीए विधायक दल की बैठक की जानकारी दी गई। इसके साथ ही यह भी लिखा गया कि बैठक में भाजपा विधायकगण के साथ आजसू पार्टी के प्रमुख सुदेश कुमार महतो, सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी और विधायक लंबोदर महतो भी शामिल होंगे।

Share.
Exit mobile version