रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची के मेनरोड में हुई हिंसा के बाद उसकी निंदा करते हुए चिंता जताई है. मुख्यमंत्री ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि कहीं ना कहीं हम सुनियोजित तरीके से शिकार हो रहे हैं. जिसका परिणाम हम सभी को भुगतना पड़ रहा है. मुख्यमंत्री ने राज्य की जनता से अपील करते हुए कहा कि राज्य की जनता हमेशा संवेदनशील और सहनशील रही है. वर्तमान हालात में हम सभी परीक्षा की घड़ी से गुजर रहे हैं और हो सकता है बहुत कठिन परीक्षाएं भी हों.
मुख्यमंत्री ने धैर्य नहीं खोने की अपील करते हुए कहा कि कानून और संविधान भी यही कहता है कि जो जुर्म करता है उसे सजा भी मिलती है. इसलिए कोई भी हिंसक घटना को अंजाम ना दे जिससे वे जुर्म का भागीदार हो जाए. इससे पहले राजधानी रांची के मेनरोड में नमाज के बाद लोगों ने जमकर बवाल काटा है.
प्रदर्शनकारी नुपूर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. इसके बाद वे हाथ में काला और धार्मिक झंडा लेकर डेली मार्केट के सामने अल्बर्ट एक्का चौक की तरफ दौड़ने लगे. उन्हें रोकने के लिए पुलिस भी दौड़ी. इसी दौरान डेला मार्केट के पास पुलिस के साथ धक्का मुक्की होने लगी. देखते-देखते भीड़ आक्रोशित हो गई और जमकर पत्थरबाजी हुई. जिसके बाद पुलिस ने फायरिंग की. इस फायरिंग और लाठीचार्ज में कई पुलिसकर्मी सहित आम लोग भी घायल हो गए.