बोकारोः राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी धर्मपत्नी कल्पना सोरेन पूरे परिवार के साथ ललपनिया स्थित लुगु बुरु घंटा बड़ी धोरेमगाढ़ में आयोजित 21वां अंतरराष्ट्रीय आदिवासी महासम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे. यहां उन्होंने सबसे पहले लुगु बाबा की पूजा-अर्चना की और उनसे आशीर्वाद लिया. इस दौरान उनकी पत्नी हो दोनों बच्चे भी उनके साथ मौजूद रहे.
पूरे पारंपारिक परिधान में प्रदेश के मुखिया हेमंत सोरेन पूरे परिवार के साथ यहां लुगु बाबा की शरण में पहुंचे, यहां उन्होंने पूजा-अर्चना की. इस दौरान लुगु बाबा (Lugu Baba) की आरती के साथ चढ़ावा भी चढ़ाया. मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी कल्पना सोरेन ने लुगु बाबा (Lugu Baba) को आदिवासी का कुलदेवता बताया. उन्होंने कहा कि लुगु बाबा पर आदिवासियों की बड़ी ही आस्था है. कोरोना की वजह से इस बार लोग काफी कम संख्या में जुटे हैं. यहां साल में एक बार आने का इंतजार सभी आदिवासी समाज (Tribal Society) के लोग करते हैं. उन्होंने कहा कि बाबा के सामने उन्होंने भी मनोकामना की फरियाद लगायी है और वह जल्द पूरा होगा ऐसा वो मानती है.
लुगु बाबा के दरबार में हाजिरी लगाने के बाद सीएम हेमंत सोरेन आयोजित आदिवासी महासम्मेलन में भाग लेने पहुंचे. जहां उन्होंने बोकारो जिला के कई अभ्यर्थियों के बीच नियुक्ति पत्र बांटते हुए परिसंपत्तियों का भी वितरण किया. इस दौरान बड़ी संख्या में आदिवासी महिला, पुरुष और बच्चे मौजूद रहे.
उन्होंने आदिवासियों को संबोधित करते हुए राज्य में चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी और कहा कि यह सरकार राज्य के एक-एक गरीब लोगों के लिए काम कर रही है. जिस कारण योजनाएं भी उनको ध्यान में रखकर लाया जा रहा है. इसका फायदा अधिक से अधिक लोगों को जल्द से जल्द मिलेगा.