Joharlive Team
- अंचल अधिकारी के खिलाफ मिली शिकायतों को लेकर गठित आरोप पत्र और उनके द्वारा समर्पित स्पष्टीकरण पर उपायुक्त के मंतव्य के आलोक में निर्णय लिया गया
रांची। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने देवघर के अंचल अधिकारी अनिल कुमार सिंह को निलंबित करने से संबंधित प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है। राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा अंचल अधिकारी के खिलाफ मिली शिकायतों को लेकर गठित आरोप पत्र और उनके द्वारा समर्पित स्पष्टीकरण पर उपायुक्त के द्वारा दिए गए मंतव्य के आलोक में यह निर्णय लिया है। उपायुक्त ने अपने मंतव्य में देवघर अंचल अधिकारी के स्पष्टीकरण को संतोषजनक नहीं बताया था ।
क्या-क्या है आरोप
- राजस्व कार्यों में अनियमितता बरतना
- देवघर अंचल में पिछले एक साल में किए गए राजस्व संबंधी कार्यों की जांच समिति को सहयोग नहीं करना
- बिना अवकाश स्वीकृत कराए अनाधिकृत रूप से अपने कार्यालय एवं मुख्यालय से अनुपस्थित रहना
- अपने कार्यों के प्रति लापरवाही बरतना
- उच्चाधिकारियों द्वारा दिए गए आदेश की अवहेलना, कर्तव्यहीनता और आम जनों के प्रति असंवेदनशीलता बरतना
- विधि व्यवस्था संधारण और आम जनों के कार्यों के निष्पादन में लापरवाही बरतना